India''s surveillance capability to track activities by its adversaries is set to get a major boost as a ship capable of monitoring strategic missile launches and underwater movements is almost ready for induction, people familiar with the development said on Tuesday.
भारत तेजी से समदंर का सिकंदर बनने की ओर अग्रसर है. भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन पाकिस्तान के किसी भी मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए जोरशोर से तैयारी में जुटा है. इसी कड़ी में सामरिक मिसाइल प्रक्षेपण और पानी के भीतर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने में सक्षम सर्विलांस पोत सेवा में शामिल होने के लिए लगभग तैयार है. इस पोत के माध्यम से अपने दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत की सर्विलांस क्षमता इससे काफी बढ़ जाएगी.
#MissileTrackingVessel #TrackingShip #IndianNavy #OneindiaHindi