जेएनएस महाविद्यालय और युवराज क्लब में रक्तदान शिविर 23 को

Bulletin 2021-03-17

Views 7

शुजालपुर। शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस 23 मार्च को सुबह 10 से चार बजे तक जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले की तहसीलों में 13 स्थानों पर रक्तदान महायज्ञ वृहद पैमाने पर होंगे। इनमें 18 से 60 वर्ष की आयु वाले स्वस्थ इच्छुकलोग रक्तदान कर कर सकते हैं। इसे लेकर जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में बैठक हुई। इसमें कामर्स व विधि विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक और विद्यार्थी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया कि रक्तदान का महत्व समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। काउंसलर जया माहेश्वरी ने कहा कि हम सब मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करें तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें। इससे आप सबको प्रसन्नता व आत्मसंतोष की अनुभूति मिलेगी। साथ ही देश के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने का अवसर पर प्राप्त होगा। इस मौके पर डा. मोहम्मद यासिन अंसारी, वरिष्ठ अभिभाषक जितेंद्र गुरेनिया, प्रो. राजकुमार साहू व प्रो. रितु तिवेदी ने भी विचार रखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS