अयोध्या जिले में थाना रूदौली अन्तर्गत नाबालिग किशोरी से दिनदहाड़े गैंगरेप का आरोप, दोनों आरोपी युवक ग्राम मीसा के गुजरन पुरवा के निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के बताए जा रहे है, पीड़िता के में की लिखित शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, करराजभर समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने रूदौली थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री सुबह दस बजे के लगभग गाँव के दक्षिण-पूर्व स्थित अपने खेत में चारा काटने गई थी तभी गुजरन पुरवा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों ने उसे जबरन खेत मे घसीटकर बारी-बारी से दुराचार किया। मामला दो सम्प्रदायों का होने के कारण गौरियमऊ व आस पास के लगभग सौ लोगों ने रुदौली थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष से इस प्रकरण में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। थानाध्यक्ष ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर क्षेत्रीय लोगों को घर भेज दिया। सी ओ रूदौली धर्मेंद्र यादव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज हो गया है पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।