कान्हा नगरी में चल रहे वैष्णव कुंभ में कथा वाचक रमेश भाई ओझा ने कही यह बात

Patrika 2021-03-16

Views 5

कान्हा नगरी में चल रहे वैष्णव कुंभ में कथा वाचक रमेश भाई ओझा ने कही यह बात
#kanha ki nagri me #kathavachak #ne kahi yah baat
मथुरा कान्हा की नगरी में चल रहा है वैष्णव कुंभ में आज प्रख्यात कथा वाचक रमेश भाई ओझा रसिया बाबा नगर में चल रहे श्रीनाथ फाग महोत्सव में शामिल हुए। जहाँ भक्त जनों ने पुष्प वर्षा कर रमेश भाई ओझा का स्वागत किया वही रमेश भाई ओझा ने श्रीनाथजी के दर्शन कर यमुना पूजन कर फागुन माह में इस पावन कुम्भ में अपने आगमन को अपने लिए सौभाग्य शाली बताया। उन्होंने कहा कि विश्व का ह्रदय भारत है और भारत का ह्रदय ब्रज है और ब्रज में भी फागुन माह और उसमें भी यमुना किनारे चल रहे कुम्भ में आगमन प्रभु कृपा से ही संभव है लेकिन कोरोना के काल मे भगवान की करुणा पाना भी बड़ा आसान काम नही रहा। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन मुश्किल है लेकिन भीड़ के दौर में मास्क जरूर लगाएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS