Considering the way the central government has said to increase disinvestment in government companies in recent times, the opposition has said many times that the government will privatize the railways as well. On Tuesday, Railway Minister Piyush Goyal put an end to all the speculations being made in the Lok Sabha about the privatization of railways. Railway Minister said that railways will never be privatized
केंद्र सरकार ने हाल के दिनों में जिस तरह से सरकारी कंपनियों में विनिवेश बढ़ाने की बात कही है उसे देखते हुए विपक्ष कई बार कह चुका है कि सरकार रेलवे का भी निजीकरण कर देगी. मंगलवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में रेलवे के निजिकरण को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का कभी भी निजीकरण नहीं किया जाएगा
#IndianRailways #PiyushGoyal #oneindiahindi