शाजापुर। जिले की मक्सी पुलिस ने 3 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गीताबाई उम्र 55 साल निवासी ग्राम दोनता जागीर को 3 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि मक्सी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का जमकर निर्माण और विक्रय होता है किंतु पुलिस के हाथ बड़े निर्माता और विक्रेता नहीं लग रहे हैं छोटे-मोटे शराब विक्रेताओं को पकड़कर पुलिस कार्य की खानापूर्ति कर रही है।