63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. इस साल इस अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. Covid-19 की वजह से इस मौके पर कोई लाइव ऑडियंस नहीं थी, लेकिन रेड कार्पेट पर सितारों की चमक जरा भी फीकी नहीं रही।साउथ अफ्रीकन कॉमिडियन Trevor Noah ने शो को होस्ट किया। इस अवॉर्ड फंक्शन में कुल 83 कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए गए. ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियोन्से ने इतिहास रच दिया है.
Trevor Noah opened the pandemic-altered 63rd annual Grammy Awards on an outdoor stage in front of a sparse crowd outside the Los Angeles Convention Center, with the Grammy’s usual home, the Staples Center, as a backdrop. Noah walked inside the Convention Center during his presentation, where the show’s performances, many of them pre-recorded, were broadcast from.
#grammy2021 #winners #Beyoncé