शुजालपुर। शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे स्वर्गीय ज्ञान सिंह परमार की स्मृति में परिजनों द्वारा आमजन को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना कर उसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री के हाथों रविवार को कराया। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दीपक परमार द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे अपने पिता ज्ञानसिंह परमार की पुण्य स्मृति में अस्थाई जल मंदिर प्याऊ बनाकर शीतल जल की व्यवस्था की है। शुभारंभ अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने फीता काटकर जल मंदिर की शुरुआत की और अपने हाथों से उपस्थितजनों को शीतल जल पिलाया। इस दौरान नरेंद्र सिंह बेस, अशोक नायक, धीरु सोनी, अमूल अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र चौहान, सतीश गोयल सहित अन्य उपस्थित रहे।