TV serial actress Erica Fernandes is known for her bold style. Even though the actress has played the role of an on-screen cultist daughter-in-law, the actress is very bold and bold in her personal life. This is the reason why she often saves the fans' sweat by sharing bold pictures on their social media networking sites. Recently, the actress shared some similar pictures on Instagram. In these photos, she is seen posing in a blue monokini photoshoot with a pool edge. You can see these photos here. Erica Fernandes Swimming Pool Bold Look Amazes Fans.
टीवी सीरियल अदाकारा एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। भले ही अदाकारा ने ऑन स्क्रीन संस्कारी बहू के किरदार निभाए हो, मगर निजी जिंदगी में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। यही वजह है कि वो अक्सर अपने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स पर बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के पसीने छुड़ा देती हैं। हाल ही में अदाकारा ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वो ब्लू मोनोकिनी में पूल किनारे कातिलाना फोटोशूट करवाती दिख रही हैं। ये फोटोज आप यहां देख सकते हैं। दरअसल हाल ही में अदाकारा ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वो पूल किनारे लेटे हुए नजर आ रही हैं। एरिका फर्नांडिस का स्वीमिंग पूल लुक देख फैंस बने दीवाने ।
#EricaFernandesBoldLook