शाजापुर। कालापीपल में जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् के ध्येयवाक्य को लेकर संस्कृत भारती के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत भारती विभाग प्रमुख कृष्णकांत शर्मा, विशेष अतिथि गगन प्रजापति व अध्यक्षता जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्ण कांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी भाषाओं की जननी संस्कृत हैं संस्कृत ही सभी भाषाओं का मूल है। संस्कृत भाषा हमारे व्यवहार की भाषा बने इसके लिए हमें संस्कृत को व्यवहार में लाना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति जब तक जल के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, तब तक वह तैरना नहीं सीख सकता। ठीक उसी प्रकार हम संस्कृत बोलने का प्रयास नहीं करेंगे, तब तक हम संस्कृत नहीं सीख सकते। हमें संकल्प के साथ में संस्कृत को व्यवहार में अपनाना होगा। हमारी बोलचाल की भाषा में संस्कृत संभाषण करना होगा।