शामली में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो छात्रों की मौत शामली। तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों को बस काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिली तो दोनों छात्रों के परिवार में कोहराम मच गया। दिल दहला देने वाला यह हादसा शामली के थाना कांधला क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एलम कस्बे के पास हुआ। यहां पर दिल्ली की ओर से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बड़ौत डिपो की एक बस अनियंत्रित हो गई। बस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर तक बस के नीचे घिसटते हुए चले गए। काफी दूर जातर बस रुकी। इसके बाद बस के नीचे से दोनों छात्रों और इनकी बाइक को निकाला गया।