मुंबई पुलिस ने छापे में महंगे नवरत्न के साथ चोरों को किया गिरफ्तार
#Mumbaipoliceka #Bijnaurmechhapa
बिजनौर। मुंबई पुलिस ने एक चोरी के मामले में जनपद बिजनौर के शिवाला कला थाना क्षेत्र के एक कस्बे में एक घर में दबिश देकर चोर को गिरफ्तार किया है। हाल फिलहाल में इस चोर ने मुंबई के मोदी कंपाउंड में चोरी की घटना को कुछ लोगों के साथ अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस ने शिवाला कला पुलिस के साथ मिलकर चोरी करने वाले चोर को घर से पकड़ कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर अपने साथ मुंबई ले गई है। चोर के पास से घड़ी व कुछ बेशकीमती नवरत्न बरामद हुए हैं।