इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और अब उनके प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठ रहे हैं. अब दूसरा टी-20 मैच अहमदाबाद में होने वाला है लेकिन उससे पहले ये बड़ा सवाल है कि क्या रोहित शर्मा को मौका मिलेगा या नहीं. सीरीज के पहले टी20 के पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग करने वाले हैं लेकिन जब टॉस हुआ तब ये सामने आया कि रोहित शर्मा को बाहर किया गया है और शिखर धवन उनकी जगह ओपनिंग करेंगे. जिसके बाद विराट कोहली और टीम इंडिया के सिलेक्शन पर कई सवाल उठे. अब पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी विराट कोहली से सवाल किया है