महिलाएं अक्सर पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए साड़ी तो नई खरीद लेती हैं लेकिन उसके साथ पहने जाने वाले पेटीकोट की बात जब आती है तो वो घर में रखे पुराने पेटीकोट से ही काम चलाना पसंद करती हैं। जिसकी वजह से कई बार डिजाइनर साड़ी होते हुए भी न तो साड़ी की फिटिंग अच्छी आती है और न ही आपका लुक अच्छा लगता है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो साड़ी के साथ पेटीकोट का चुनाव करते समय हर महिला को जरूर ध्यान रखने चाहिए।
#SareeDrappingTips