शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया में शनिवार को समीपस्थ ग्राम डूंगरी मैं एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार रोहित पिता जगदीश उम्र 32 वर्ष निवासी डूंगरी सुबह 9:00 बजे अपने घर से कुए पर मोटर चालू करने गया था। तभी कुएं की पाल पर बना थाले पर खड़े होकर कुए की मोटर को देख रहा था। अचानक रोहित सहित थाला भरभरा कर कुएं में जा गिरा। रोहित का सर कुए में पत्थरों से टकरा गया और पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को पता चलने पर रोहित को कुआ से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।