शाजापुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च, 2021 का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के स्वामी विवेकानन्द हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शासन द्वारा वेबीनार के माध्यम से नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के विषय में जानकारी दी जावेगी तथा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जावेगा। जिसमे सभी सम्बंधित अधिकारी एवं अन्य निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक, ई-गर्वनेस लोक सेवा प्रबंधन, शाजापुर उक्त कार्यक्रम स्थल स्वामी विवेकानन्द हॉल में बेवीनार के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था करेगें।