CM Arvind Kejriwal ने Corona Warrior के परिवार को सौंपा 1 Crore रुपए का Cheque । वनइंडिया हिंदी

Views 1

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on March 13 reached residence of late corona warrior Rakesh Jain in Laxmi Nagar. After meeting with Jain’s family, CM Kejriwal handed over cheque of Rs 1 crore to them as ex-gratia. Jain was a lab technician at Hindu Rao hospital.

कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर डॉ. राकेश जैन के परिवार से मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। मृतक राकेश जैन के परिवार से मुलाकात कर उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। आपको बता दें कि राकेश जैन दिल्‍ली नगर निगम के बाड़ा हिंदू राव अस्‍पताल में बतौर लैब टेक्‍नीशियन काम करते थे। लोगों की सेवा के दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद उन्‍हें मेट्रो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती होने के एक दिन बाद 18 जून 2020 को उनकी मौत हो गई।

#ArvindKejriwal​ #COVIDWarrior​ #RakeshJain​ #Delhi​ #LaxmiNagar​

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS