कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे मिर्ज़ापुर, तैयारियां हुईं पूरी
#kal rastrapati #ramnath pahuche #Mirzapur
मिर्ज़ापुर में कल 14 मार्च को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हो रहा है।वह सोनभद्र से दोपहर 12.50 पर अष्टभूजा पहुचेंगे विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन के बाद 4.50 पर यहां से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।सुरक्षा को लेकर सख्त बंदोबस्त किए गए है।भारी भरकम पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मी की टीम संभालेंगे राष्टपति की सुरक्षा व्यवस्था।सुरक्षा में 7 एसपी, 14 एडिशनल एसपी 27सीओ के साथ 1000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात होंगे।