Haridwar Kumbh 2021: महाकुंभ वैदिक यज्ञ | Maha kumbh Vedic Yagya Video | Boldsky

Boldsky 2021-03-13

Views 171

Haridwar Maha kumbh 2021 begins from 11 March and Shree Harihar Ashram Saints performs Vedic Yagya for completion of Mahakumbh 2021. This time, there will be only 28 days Mahakumbh Mela in Haridwar. The Uttarakhand government has taken this decision after discussion with the sage saints. At the same time, the first royal bath of Kumbh was held on 11 March. Along with the opening of Kumbh, the crowd of devotees in Haridwar is overflowing. An amazing view is seen in the streets of Haridwar. For the first time in Haridwar Kumbh, along with the 12 akharas, the Kinnad Akhara is also included. In Devnagari Haridwar, a different view is seen from the crowd of saints and saints. The first royal bath was held at Har ki Pauri, where the administration made complete arrangements. There will be four royal baths in Haridwar Kumbh. Now the second Shahi Snan will be held on 12 April, the third on 14 April and the fourth Shahi Snan on 27 April.

महाकुंभ 2021 में हरिद्वार में संतों का मेला लगा हुआ है । इस दौरान सभी साधुओं की टोली हरिद्वार के पावन नगरी में है और साथ ही महाकुंभ के पावन पर्व में श्री हरिहर आश्रम में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया है । इस बार हरिद्वार में केवल 28 दिनों का महाकुंभ मेला होगा. उत्तराखंड सरकार ने साधु संतों से चर्चा के बाद ये फैसला किया है. वहीं, 11 मार्च को कुंभ का पहला शाही स्नान किया गया. कुंभ के आगाज के साथ ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ परी है. हरिद्वार की गलियों में मनमोहक नजारा दिख रहा है. हरिद्वार कुंभ में पहली बार 12 अखाड़ों के साथ किन्नड़ अखाड़ा भी शामिल है. देवनगरी हरिद्वार में साधु-संतों की भीड़ से अलग ही नजारा दिख रहा है. हर की पौड़ी में पहला शाही स्नान किया गया, जहां प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. हरिद्वार कुंभ में चार शाही स्नान होंगे. अब दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल, तीसरा 14 अप्रैल और चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल को आयोजित होगा ।

#HaridwarKumbh2021 #MahakumbhVedicYagya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS