Everyone knows that the real beauty of a beautiful face is with the eyes. Everyone wants to look young, fresh and attractive, be it girl or boy. In today's run-of-the-mill life, the main problem of women is with their face. Black spots on the face, acne pimples or black circles falling under the eyes make our face look bad. No matter how much effort is made to hide it through makeup, these stains do not hide. These facial-problems have become a major problem of every woman these days. Know Aankho Ke Niche Kale Ghere Kyu Hote Hai ?
खूबसूरत चेहरे की असली सुन्दरता आँखों से होती है ये तो सभी जानते हैं। लड़की हो या लड़का हर कोई यंग, फ्रेश और आकर्षक लगना चाहता है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं की मुख्य समस्या अपने चेहरे को लेकर होती है। चेहरे पर पड़ रहे काले धब्बे, कील मुंहासे या फिर आंखों के नीचे पड़ रहे ब्लैक सर्कल हमारे चेहरे को बदनुमा बना देते हैं। इसे मेकअप के द्वारा कितना भी छुपाने की कोशिश की जाये लेकिन ये दाग छिपते नहीं हैं। चेहरे की ये समस्याएं आजकल हर महिला की बड़ी समस्या बन चुकी है। जानें आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते है ?
#AankhoKeNicheKaleGhereKyuHoteHai