शुजालपुर। 14 मार्च रविवार को शुजालपुर में अखिल भारतीय बलाई समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मीडिया प्रभारी पत्रकार अमीत मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम मंडी स्थित फ्रीगंज में राजा बलि समाज धर्मशाला में उक्त कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित होगा। जिसमे मेघावी विद्यार्थियों, विभिन्न पदों पर चयनित प्रतिभागी, वर्ष 2020 में शासकीय सेवा में सेवानिवृत्त व विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभावन सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।