शाजापुर। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण एक समस्या बना हुआ है। साथ ही मौसम का बदलता मिजाज भी सेहत के लिए नुकसान दायक साबित हो रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। वहीं मौसम के सेहत पर विपरीत प्रभाव से बचने लिए भी सतर्कता बरतना आवश्यक है। खान-पान और दिनचर्या में मामूली परिवर्तन कर हम मौसम के प्रभाव से सेहत पर पड़ने वाले विपरित असर से बच सकते हैं। जिले में बीते माहों की तुलना में कोरोना संक्रमण कम हुआ है। नए मरीजों की संख्या इन दिनों बहुत कम है। किंतु मौसम का बदलता मिजाज अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों की शिकायत लेकर ही सरकारी अस्पताल के साथ निजी दवाखानों पर पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव होने पर हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) भी बदलती है। जिसकी वजह से एलर्जिक और वायरल संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल इन दिनों जो मौसम है वह सेहत के लिए हानिकारक है।