उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में इस बार चार नए चेहरों को जगह मिली है. वहीं, तीरथ मंत्रिमंडल में मदन कौशिक को छोड़ कर सभी पुराने मंत्रियों की वापसी हुई। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार शाम चार नए चेहरों समेत 11 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई. वहीं, मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिन भर सियासी पारा चढ़ा रहा. साथ ही दिनभर चर्चाओं का दौर गरम रहा। दोपहर बाद मंत्रिमंडल में नए नाम शामिल होने की बात सामने आई. नामों के हिसाब से ही समर्थकों के हाव भाव भी बदले