QUAD Summit 2021 : QUAD देशों के शीर्ष नेताओं की पहली बैठक,PM Modi ने बताया एजेंडा | वनइंडिया हिंदी

Views 267

Prime Minister Narendra Modi attended the first virtual meeting of the leaders of the much-awaited and much-talked about Quod countries. The meeting was attended by Prime Minister Narendra Modi as well as US President Joe Biden, Prime Minister of Japan Yoshihida Suga and Australian Prime Minister Scott Morrison. In the meeting, Prime Minister Narendra Modi said that our agenda covers areas like vaccine, climate change and emerging technology. While making Quad a force for global good, PM Modi said that Quad has come of age and will continue to be an important pillar of stability in the Indo-Pacific region.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित क्वॉड देशों के नेताओं की पहली वर्जुअल बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी शामिल हुए.बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारा एजेंडा वैक्सीन, क्लाइमेट चेंज और उभरती तकनीक जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए क्वॉड वैश्विक अच्छाई के लिए एक ताकत बनाना है।पीएम मोदी ने कहा कि क्वॉड की उम्र हो गई है और यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के महत्वपूर्ण स्तम्भ के रूप में बना रहेगा।

#PMModi #JoeBiden #QUADMeet

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS