उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां गली बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अल्टीमेटम बनाकर दे दिया गया पर जेई की भारी लापरवाही के कारण मोहल्ला गली की नाली सड़क बनाने के लिए मोहल्ले वासी लगातार चक्कर काट रहे हैं पर अधिकारियों द्वारा टालमटोल की हद हो गई इसी को लेकर मोहल्ले वासियों मैं काफी रोष दिखाई दे रहा है उनका साफ कहना है सड़क बनाने को लेकर अधिकारी हामी भरते हैं कई बार नाप भी हो चुकी है लेकिन संबंधित अधिकारियों की भारी लापरवाही के कारण सड़क नाली नहीं बनाई जा रही है नाली में पानी भरा रहता है छोटे-छोटे बच्चों का घर से निकलना दुश्वार होता है बच्चों का कहना है कैसे घर से निकलकर स्कूल जाएं जब घर से निकलते हैं गली में भरे पानी में कपड़े भीग जाते हैं और हमारी स्कूल में डांट पड़ती है इसलिए स्कूल भी नहीं पहुंच पाते हैं इससे पहले करोना को लेकर स्कूल नहीं जा पाते थे बच्चे अब गली में भरे पानी को लेकर बच्चों का पढ़ना हुआ दुश्वार।