The Trinamool Congress (TMC) on Friday said the Election Commission of India (ECI) should find out the perpetrators of the "attack" on West Bengal chief minister Mamata Banerjee during a poll campaign at Nandigram on March 10. TMC secretary general Partha Chatterjee said that the "attack" was carried out by those who were "scared of her popularity".
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद टीएमसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात करके इस पूरे मामले की संपूर्ण जांच की मांग की है. साथ ही टीएमसी ने पीएम मोदी के भाषण की भी शिकायत की है. तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जो ज्ञापन दिया है, उसमें नन्दीग्राम की घटना की सम्पूर्ण जांच की मांग की है.
#MamataBanerjee #Nandigram #TMC #OneindiaHindi