CM Arvind Kejriwal while addressing the budget session in the Delhi Assembly said that during the Corona period a lot of expenditure has increased, in such a time, a very good budget has been given. CM Kejriwal further said that in the budget, we have dreamed that the 2048 Olympics will be held in Delhi. I read the statement of the IOC that they said how the Delhi government gave this statement. We cannot organize the Olympics in Delhi alone. Not Delhi alone, the whole country will do together. It is a matter of pride for the country.
दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में बहुत ज़्यादा खर्चे बढ़ गए, ऐसे समय में भी बहुत अच्छा बजट दिया है. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बजट में हमने सपना देखा है कि 2048 का ओलंपिक दिल्ली में कराया जाएगा. आईओसी का बयान हमने पढ़ा कि उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ये बयान कैसे दिया. दिल्ली में ओलंपिक का आयोजन हम अकेले नहीं कर सकते हैं. अकेले दिल्ली नहीं सारा देश मिलकर करेगा. ये देश के लिए गौरव की बात है.
#DelhiBudget2021 #ArvindKejriwal #oneindiahindi