Himachal Pradesh: Mandi International Shivaratri मेले का शानदार आगाज, देव ध्वनि से गूंजी छोटी काशी

Amar Ujala 2021-03-12

Views 627

Chhoti Kashi Mandi में रियासतकालीन Raj Devta Madhorai की अगुवाई में शाही अंदाज में निकली Jaleb के साथ शुक्रवार को International Shivaratri Festival का शानदार आगाज हो गया। प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए Jaleb में Madhorai की पालकी के आगे-पीछे एक दर्जन से अधिक देवी-देवताओं के रथ चले। देवताओं के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर नाचते-गाते देवलुओं ने भी जलेब की शोभा बढ़ाई। देव ध्वनि की गूंज से मंडी शहर भक्तिमय हो उठा। CM Jairam Thakur ने Mandi के आराध्य देव Baba Bhootnath और Raj Devta Madhorai की पूजा-अर्चना कर जलेब में भाग लिया। Mandi रियासत के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार Raj Devta Madhorai के दरबार से दोपहर दो बजे जलेब शुरू हुई। इसके बाद पड्डल मैदान में ध्वजारोहण कर सात दिवसीय Festival का मुख्यमंत्री ने विधिवत शुभारंभ किया। मेला कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाई गई। पुलिस के घुड़सवारों, होमगार्ड बैंड, महिला पुलिस और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए जलेब की शोभा बढ़ाई। यह महोत्सव छह दिन तक चलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS