Actor Manoj Bajpayee has tested positive for Covid-19 and the shoot of his Ronnie Screwvala film, Despatch had to be halted. The shoot is likely to resume after a few months. Film's director Kanu Behl had earlier tested positive for coronavirus.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब जाने-माने एक्टर मनोज वाजपेयी का भी नाम जुड़ गया है। मनोज वाजपेयी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना होने के बाद मनोज वाजपेयी अपने घर पर सेल्फ क्वारनटाइन में हैं. मनोज वाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस फिल्म के डायरेक्टर के बाद अब मनोज वाजपेयी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
#ManojBajpayee #Coronavirus #Bollywood