वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान की आयतों के बयान पर यह बोले मुफ्ती
#Wasim rizvi ke #Quran ke bayan par #bole mufti
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान शरीफ की 26 आयतों को देश की एकता, अखंडता के खिलाफ बताते हुए हटाने की याचिका डाली गई है। अल कुरआन अकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती अतहर शम्सी ने अपना बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट याचिका स्वीकार करें और सभी 26 आयतों पर बहस का लाइव प्रसारण होना चाहिए। कोर्ट में बहस के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हाल ही में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कुरान शरीफ की 26 आयतों को देश की अखंडता, एकता के खिलाफ बताते हुए आयतों को कुरान शरीफ से हटाने की मांग वाली याचिका दायर की गई हैं।