इस दुनिया में एक ऐसी रहस्यमय किताब भी है जिसे आज तक कोई पूरा नहीं पढ़ पाया है। जानकारी के मुताबिक ये किताब तकरीबन 600 साल पुरानी है। कार्बन डेटिंग टेक्निक से ये बात पता चली है कि इसे 15वीं सदी में लिखा गया था। हालांकि ये किताब कौन सी भाषा में लिखी गई इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
#WorldsMysteriousBook #VoynichManuscript #WilfridVoynich