The Health Departments of Denmark, Norway and Iceland have temporarily banned the Corona vaccine of AstraZeneca. After receiving complaints of blood clotting and death, these countries have decided to suspend the use of AstraZeneca's Corona vaccine. On 11 March, Denmark said that a case of blood clot has also been registered with them, keeping in mind that AstraZeneca's Corona vaccine has been banned for two weeks. One of these beneficiaries is also reported to have died due to clotting.
डेनमार्क, नार्वे और आइसलैंड के स्वास्थ्य विभागों ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ब्लड क्लॉटिंग और मौत की शिकायतें मिलने के बाद इन देशों ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को निलंबित करने का फैसला किया है। 11 मार्च को डेनमार्क ने कहा कि ब्लड क्लॉट बनने का एक मामला उनके यहां भी दर्ज किया गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर दो हफ्के के लिए रोक लगा दी है। इनमें से एक लाभार्थी के क्लॉटिंग के चलते दम तोड़ने की भी खबर है।
#CoronaVaccine #Astrazeneca