शाजापुर। शुजालपुर में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत पंचायत भवन ग्राम खाटसूर में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ महेंद्र राठौड़, डॉ मंजू वर्मा, डॉ. तमन्ना श्रीवास्तव, अखिलेश धाकड़, मुकेश सूर्यवंशी टीम द्वारा 48 मरीजों की जांच कर 30 चश्मे निशुल्क दिए। दिनेश कलमोदिया, भगवान, स्वरूप उपलावदीया, सरपंच सुनील मुकाती व केंद्र प्रभारी खुशीराम आचार्य उपस्थित रहे।