भारत में पुलिस (police) और गुंडों के बीच संघर्ष का नाता पुराना रहा है... देश में कई जगह बड़े- बड़े डॉन (Don) ने लेकिन इन गु्ंडों को चुनौती देने के लिए कई ऐसे पुलिसवालों के नाम सामने आए...सचिन वाजे (Sachin Waje) लेकर दया नायक (Daya nayak) तक ऐसे कई पुलिसवाले हुए जिनको देखकर अच्छे-अच्छे सूरमाओं के पसीने छूट जाते थे... कई को तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता था....