शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद में नगर के फर्रुखाबाद रोड स्थित अवस्थी धर्म कांटा के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति का अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से हमला कर युवक को सड़क पर फेक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह घायल युवक को जीवित देख स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात युवक की पहचान करने में आज गुरुवार को ड्यूटी रही बाद में कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया मृतक शैलेंद्र सिंह पुत्र जंगी सिंह निवासी गांव नगला खानपुर थाना गोकुल बेटा जिला हरदोई के रूप में पहचान की गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।