शाजापुर में महाशिवरात्रि उत्सव की जबरदस्त धूम रही प्राचीन शिवालय से लेकर छोटे बड़े सभी शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया कई जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शिव मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे वही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने भी मारवाड़ी सिर स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर में शिव जी का विधि विधान से जलाभिषेक किया साथ ही इस मौके पर उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज शहर में कई जगह जाना हुआ महिलाएं बड़े बच्चे बड़े उत्साह के साथ शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं हर जगह धार्मिक उत्साह का वातावरण है उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इस मौके पर खासतौर से कोरोना के बचाव पर विशेष ध्यान दें मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही मंदिरों पर पहुंचे साथ ही कलेक्टर जैन में लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है।