चिकित्सक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
#Doctor ke khilaf #Sp se sikayat
फर्रुखाबाद कथित कुकर्मी चिकित्सक महेंद्र गुप्ता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से शिकायत की गयी है| दरअसल कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के जिसे एक गाँव निवासी पीड़ित युवक के पिता नें पुलिस अधीक्षक से भेट की| जिसमे उसनें कहा कि कायमगंज क्षेत्र के नेत्र परीक्षक महेंद्र गुप्ता जो जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है| वह क्षेत्र के नाबालिक लडकें-लडकियों को बहला-फुसला कर अपने अस्पताल में ले जाता और उनकी अश्लील वीडियो बनाता है| बीते 23 जून 2020 को महेंद्र गुप्ता आया और नाबालिक बच्चो को एकत्रित किया जिसमें उसका पुत्र भी था।