झाँसी। श्री श्री 1008 श्री पंचमुखी महादेव मंदिर गुसाईंपुरा में अरविन्द वशिष्ठ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य, राजेंद्र रेजा, किश्वरजहां सिद्दीकी, मुन्नी देवी अहिरवार, अभिषेक दिक्षित, अनिल रिछारिया, मनोज तिवारी,हैदर अली, राकेश अमरया,विजय यादव, अमित त्रिपाठी ,मजहर अली के साथ भगवान भोले शंकर की विवाह महोत्सव के शुभ अवसर पर दुग्ध -दही आदि से अभिषेक कर बेल पत्र चढ़ाकर भगवान का श्रृंगार किया एवं पूजन आरती कर देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।