Patrika SpeakUp : एक रुपये की गोली हार्ट अटैक से बचा सकता है आपकी जान

Patrika 2021-03-11

Views 3

क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक ( heart attack ) आने पर महज एक रुपये वाली टेबलेट प्राथमिक उपचार हाेती है। अटैक आने पर सॉर्बिट्रेट की टेबलेट काे अगर तुरंत जीभ के नीचे रख लिया जाए ताे खून पतला हाे जाता है, इससे राेगी काे चिकित्सक के पास जाने का माैका मिल जाता है और राेगी की जान जाने का खतरा काफी हद तक कम हाे जाता है।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp

अगर आपकी उम्र 40 के पार हाे चली है या फिर आप ह्दय राेगी हैं ताे आपकाे हमेशा यह टेबलेट अपने साथ रखनी चाहिए। सहारनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी का कहना है कि हार्ट अटैक कभी भी किसी काे भी आ सकता है। ऐसे में तुरंत उपचार मिल जाए तो जान का खतरा कम हाे जाता है। कई बार गांव देहात में लाेगाें काे अटैक आता है ऐसे में दूर-दूर तक चिकित्सक नहीं हाेता ताे रिस्क बढ़ जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS