शहर के लिंबोदी इलाके में एक तेंदुआ घुस आया और उसने एक महिला समेत 4 लोगों को घायल कर दिया। तेंदुए ने बुधवार को भी करीब 6 घंटे तक वन विभाग की टीम को को छकाया और फिर गेहूं के खेत में गुम हो गया। गुरुवार सुबह यह तेंदुआ एक बार फिर लिंबोदी इलाके में नजर आया।