उज्जैन- देश भर में महाशिवरात्रि की धूम है। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तडके तीन बजे विशेष पंचामृत अभिषेक और भस्मारती पूजन किया गया। बाबा के दर्शन के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु महाकाल मंदिर में पहुँच रहे है। कोरोना संक्रमण के कारण श्रद्धालुओ को भस्मारती में प्रवेश नही दिया गया। भस्मारती संम्पन होने के बाद बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ को प्रवेश दिया गया। शिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आज मन्दिर समिति ने 25 हजार श्रद्धालुओ को ऑन लाईन अनुमति प्रदान की है। आज प्रात: 3 बजे बाबा महाकाल की भस्मार्ती की गई। इससे पहले बाबा को पंचामृत अर्थात दूध, दही, घी, शकर व शहद से नहलाया गया। तत्पष्चात चंदन का लेपन कर सुगन्धित द्रव्य चढ़ाए गए। बाबा की प्रिय विजया (भाँग) से भी उन्हें श्रृंगारित किया गया। इसके पष्चात बाबा को श्वेत वस्त्र ओढ़ाया गया और फिर प्रारंभ हुई बाबा को भस्म रमाने की प्रक्रिया। भसिमभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई।