शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशों ने बुजुर्ग से ₹50000 लूटे, बाद में मारपीट करके आंख में गमछा बांधकर बजेड़ा के पास झाड़ियों में धक्का देकर उतार कर हुए फरार।आपको बता दें थाना मिर्जापुर के गांव कुतलूपुर निवासी बुजुर्ग नूर मोहम्मद ने बताया कि वह ट्राली खरीदने के फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली गए थे। वहां पर ट्राली पसंद ना आने पर वह वापस जलालाबाद में कलान जीप अड्डे पर उतर गए। तभी वहां पर एक कार आकर रुकी और उनसे पूछा कहां तक जाओगे, तो उन्होंने बताया कि वह मिर्जापुर तक जाएंगे, तभी कार में सवार बदमाशों ने कहा आओ बैठ जाओ हम कलान तक जा रहे हैं। तभी बुजुर्ग लुटेरों की गाड़ी में सवार हो लिए । लुटेरे जैसे ही कोला पुल के पास पहुंचे तो कार में सवार तीन लुटेरों ने बुजुर्ग नूर मोहम्मद को गाड़ी के अंदर ही दबोच लिया और उसके जेब में रखे ₹50000 निकाल लिए। इसके बाद बुजुर्ग के साथ मारपीट की और अवैध तमंचा लगा दिया और बोले चिल्ला आओगे तो गोली मार देंगे।बाद में बदमाशों ने मारपीट भी की और गाड़ी मोड़ कर फर्रुखाबाद रोड की ओर मोड़ दिया।