शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के कोला पुल के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी।बाइक सबार पिता की मौके पर ही मौत हो गयी उसका 30 बर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि दूसरी बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना अल्हागंज क्षेत्र के ग्राम चौरा खुर्द निवासी विश्राम कुशवाहा दोपहर को अपने पुत्र ओमवीर को बाइक से अपने साथ लेकर ग्राम कसारी गये थे।शाम होने पर पिता पुत्र अपने घर वापस जा रहे थे ।इसी दौरान ग्राम कोला के पास सामने से बाइक आ जाने के कारण दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गयी।जिसमे पिता विश्राम की मौके पर ही मौत हो गयी उसका पुत्र ओमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।