शाजापुर। भाजपा कोविड 19 टीकाकरण में अपनी ओर से सहयोग प्रदान करेगी । भाजपा के इस कोरोना वैक्सिनेशन अभियान के तहत भाजपा प्रदेश के सभी जिलों के मण्डलों में टीकाकरण केन्द्र के पास एक हेल्प डेस्क लगाएगी। इसके माध्यम से टीका लगवाने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके लिए बीजेपी द्वारा 10 मार्च से अभियान शुरु किया जाएगा जो लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हेल्प डेस्क लगाकर और घर.घर पहुंचकर संपर्क करेंगे। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 मुक्त भारत के लिये टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। अब भाजपा प्रदेश में कोविड मुक्त मध्यप्रदेश अभियान चलाएगी। बीजेपी जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराडा ने बताया कि टीकाकरण अभियान में जिले की जनता को भी जागरुक किया जाएगा। पार्टी के मण्डल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करेंगे और वैक्सीन लगवाने में मदद करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कराडा ने बताया कि जिले में कोविड़ टीकाकरण अभियान के जिला एवं जिले के 15 मंडलों के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है।