Indian Railways on Wednesday announced that 12 more pairs Kumbh Mela Specials, which are in addition to the existing services bound for Haridwar, are being operated in order to provide further ease of travel for the pilgrims ahead of Kumbh Mela 2021.
इस बार 11 मार्च महाशिवरात्रि को हरिद्वार में कुंभ मेले का पहला शाही स्नान होगा। देवभूमि में कुंभ के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है और इसे लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में कल हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे नें बुधवार को 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।जो हरिद्वार के लिए शुरू की गयी है. इसके अलावा 15 जोड़ी ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए पहले से चलायी जा रही है.
#kumbh2021 #KumbhMela2021 #Haridwar