सनातन धर्म में सभी व्रत त्योहार प्रमुख तौर पर किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं और उन्हीं की इस दिन पूजा की जाती है। इसी प्रकार से महाशिवरात्रि का व्रत भी शिवजी और माता पार्वती को समर्पित होता है और इस दिन उन्हीं की पूजा भी की जाती है। मान्यता है कि भगवान शिव और पार्वती विवाह संपन्न हुआ था। यह त्योहार उनकी वैवाहिक वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हां शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाने की सरल विधि |
#MahaShivratri2021 #ShivlingpanchamritVidhi