शाजापुर। कायाकल्प अभियान के तहत इस बार परिणाम जिला अस्पताल शाजापुर के लिए निराशाजनक रहे हैं। बीते साल तक टॉप टेन में शामिल रहा जिला अस्पताल इस बार 28 वे नंबर पर आया है। अस्पताल के इतने निचले पायदान पर आना चिंता की बात है। बता दें कि सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने के लिए सरकार द्वारा कायाकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत अस्पताल की व्यवस्थाओं का आकलन होता है और उसके आधार पर अंक दिए जाते हैं। पुरस्कार स्वरूप नगद राशि मिलती है जिससे अस्पताल में सुधार कार्य किए जाते हैं।