महिला थाने पहुंचा युवक बोला मैडम मेरी शादी करा दो

Patrika 2021-03-09

Views 56

महिला थाने पहुंचा युवक बोला मैडम मेरी शादी करा दो
#mahila thane pahucha yuvak #bola #meri shadi karwa do
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में महिला दिवस से अगले दिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि मैडम मेरी शादी करा दो कब तक रहूंगा कवारा. युवक का कहना है कि उसकी हाई 2 फिट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है और दुल्हन मिल भी जा रही है तो घरवाले शादी नहीं कराते। जिसके बाद अब युवक ने महिला थाने पहुंचकर के पुलिस से शादी कराने की मांग कर दी है। शामली जनपद के कैराना कस्बे के निवासी 26 वर्षीय युवक मोहम्मद अजीम की हाइट कम होने यानी कि 2 फीट की होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS