Significance of Nandigram Seat: अगर ये कहें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकार बनाने (Goervnment Formation) का रास्ता दक्षिण बंगाल (South Bengal) से होकर जाता है तो गलत नहीं होगा...राज्य विधानसभा की कुल 294 में से 167 विधानसभा सीटें इसी इलाके से आती हैं...यही वजह है कि नंदीग्राम (Nandigram) में होने जा रहे ममता बनर्जी बनाम शुवेंदु सरकार (Mamata Banarjee Vs Suvendu Sarkar) की जंग पर सबकी निगाहें टिकीं हुई हैं..राजनीतिक पंडित (Political Experts) तो यहां तक कहने लगे हैं कि इस जंग में जीत हासिल करने वाला ही पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री (Next Cheif Minister) बन सकता है...जनसत्ता की इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इन क्यों इतना खास बन गया है नंदीग्राम का संग्राम...