After the governing council of the Indian Premier League confirmed the return of the domestic cricket's biggest extravaganza on Indian soil, former Australian skipper and Delhi Capitals coach Ricky Ponting expressed his excitement about the 14th season of the cash-rich league on Monday.
ऋषभ पंत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 101 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग की। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से जीत हासिल की. भारतीय टीम की ओर से अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया
#RickyPonting #RishabhPant #IPL2021